24 JUNE- महत्त्वपूर्ण घटनाएँ - Important Event
2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने। 2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
2006 - फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
24 जून को जन्मे व्यक्ति
1897 - ओंकारनाथ ठाकुर - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक
1885 - तारा सिंह - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता। 1869 - दामोदर हरी चापेकर - भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक थे।
1863 - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् थे।
- 1564 - रानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हो गई थी
- 1812 - फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया
- 1961 - भारत ने पहली बार सुपरसोनिक फाइटर एचएफ 24 मक्खियों का निर्माण किया
- 1986 - सरकार ने घोषणा की है कि अविवाहित माता अपनी रोजगार योजना के तहत भी मातृत्व अवकाश प्राप्त करेगी
- 1989 - बोफोर्स बंदूक सौदे पर कैग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बहुमत वाले विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया।
- 1990 - रक्षा वैज्ञानिकों ने देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल 'एनएजी' की सफलतापूर्वक जांच की
- 2006 - फिलीपीन्स में मौत की सजा को खत्म कर दिया गया
- 2010 - विंबलडन का ही नहीं व्यावसायिक टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था
👉 जन्मे व्यक्ति - FAMOUS BIRTHDAYS
- 1904 - अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्य कलाकार फिल हैरि
👉 महत्वपूर्ण दिवस - IMPORTANT DAYS
- वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
No comments:
Post a Comment
Name-
Comment-