Friday 13 April 2018

10 अप्रैल /10 April:आज का इतिहास /Events of the day



1816 - संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार ने वहां दूसरे बैंक की स्थापना को मंजूरी दी।
1866 - हेनरी बेर्घ ने न्यूयॉर्क शहर में पशु क्रूरता निवारण के लिए अमेरिकन सोसायटी की स्थापना की।




1875 - स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्यसमाज की स्थापना की ।
1887 - राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को स्प्रिंगफील्ड के इलिनोइस में अपनी पत्नी के साथ फिर से दफन किया गया।
1889 - राम चंद्र चटर्जी गर्म गुब्बारे में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बने।
1959 - जापान के तत्कालीन युवराज आकिहितो ने मिचिको से शादी की।
1963 - पनडुब्बी यूएसएस थ्रेशर के समुद्र में डूबने से 119 अमेरिकी नाविकों की मौत ।
1973 - पाकिस्तान ने पुराने संविधान को निरस्त किया ।




1982 - भारत का बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए का सफल प्रक्षेपण।
1995 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन।
1999 - भारती और पाकिस्तान के दो शीर्ष औद्योगिक संघों ने भारत-पाकिस्तान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का विधिवत गठन किया ।
2000 - पाकिस्तान को निर्गुट संगठन से निकालने का भारत का प्रस्ताव गुटनिरपेक्ष देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में मंजूर।




2003 - इराक पर अमेरिका का कब्जा।
2008 - सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को संवैधानिक करार दिया ।


No comments:

Post a Comment

Name-
Comment-

14 अक्टूबर : आज का इतिहास ( आज के दिन घटित कुछ घटनाएँ)

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं. 14 अक्टूबर  के दिन विश्‍व भर में कई घटनायें घटित ...