Friday 12 October 2018

8 अक्टूबर का इतिहास (Today in History) आज के दिन घटित घटनाएं



 देश और दु‍निया के इतिहास में 8 अक्‍टूबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
https://kvskidszone.blogspot.com/2017/10/blog-post_11.html

1932: भारतीय वायु सेना की स्‍थापना हुई.













1932- भारतीय वायुसेना का गठन।


1871: आज के दिन अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग लगी थी. कहा जाता है कि शिकागो के एक परिवार पैट्रिक और कैथरीन ओलियरी की गाय से बाड़े में उसके पास रखी लालटेन को ठोकर लगी और उससे आग लग गई.
2003: हॉलीवुड के नामचीन अदाकारों में से एक टर्मिनेटर जैसी हिट फिल्मों के नायक अर्नोल्ड श्वाजनेगर ने कैलिफोर्निया के गवर्नर को उनका कार्यकाल पूरा होने के तीन साल पहले हुए एक चुनाव में हरा दिया.
2005: इसी दिन उत्तरी पाकिस्तान और कश्मीर के इलाकों को एक बहुत ही शक्तिशाली भूकंप ने हिला कर रख दिया. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 7.9 के पैमाने का था. इस भूकंप का केंद्र पकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 80 किलोमीटर उत्तर पूर्व की तरफ़ था. मरने वालों की संख्‍या 73 हजार थी.

प्रमुख घटनाएँ


1860- अमेरिका के लॉस एंजिल्स और सैनफ्रांसिस्को के बीच टेलीग्राफ लाइन स्थापित हुई थी।

1932- भारतीय वायुसेना का गठन।

1965- लंदन की 481 फुट ऊँची डाकघर मीनार को खोला गया। यह इंग्लैंड की उस समय की सबसे ऊँची इमारत थी।

1967- बोलिविया में चो गुवारा और उनके दल के लोग पकड़े गए।

1970- सोवियत संघ के लेखक एलैकजेंडर सोल्जनित्सन को नोबेल पुरस्कार मिला।

2005- पाकिस्तान में 7.5 की तीव्रतावाला भूकंप आया। इसमें लगभग 70 हजार लोगों की मृत्यु हुइ और लगभग इतने ही लोग घायल हुए। इसने तीस लाख से भी अधिक लोगों को बेघर कर दिया था।

निधन

  • १९३६- प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिंदी कहानिकार और उपन्यासकार (गोदान) (कफन, पूस की रात, बड़े घर की बेटी) (ज. 1880)

No comments:

Post a Comment

Name-
Comment-

14 अक्टूबर : आज का इतिहास ( आज के दिन घटित कुछ घटनाएँ)

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं. 14 अक्टूबर  के दिन विश्‍व भर में कई घटनायें घटित ...