13 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
क्यों महत्वपर्ण है 13 मार्च :
1.13 मार्च 1940: भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए जनरल डायर पर लंदन में गोलियां चलाईं.
2.13 मार्च 1961: ब्रिटेन की दो महिला और तीन पुरुष अधिकारियों पर रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था. कहा गया था कि वो देश के सुराग रूस भेज रहे थे.
3. 13 मार्च 1996: स्कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई.
4. 13 मार्च 1996: कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच काफी नाटकीय रहा. एक लाख 10 हजार से ज्यादा संख्या में मौजूद दर्शक भारत की तय मानी जा रही हार पचा नहीं पाए और हुडदंग पर उतर आए. श्रीलंका के 252 रनों के जवाब में भारत ने 120 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. पिच तो ऐसी हो गई कि बल्लेबाजों के पल्ले कुछ भी नहीं पड़ रहा था. हुड़दंग के कारण आईसीसी ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया. हालांकि उनकी जीत तो तय ही थी.
5.13 मार्च 1997: भारत की मिशनरी ऑफ चैरिटी ने मदर टेरिसा के उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला का चयन किया अपने नए नेता के रूप में किया. खराब सेहत की वजह से मदर टेरिसा संगठन का नेतृत्व नहीं करना चाहती थीं. उनका निधन 5 सितंबर 1997 को हो गया था.
13 मार्च को जन्मे व्यक्ति
13 मार्च को हुए निधन
|
सिस्टर निर्मला |
Monday, 26 March 2018
13 मार्च/13 march :आज का इतिहास /Events of the day /History of the day
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
14 अक्टूबर : आज का इतिहास ( आज के दिन घटित कुछ घटनाएँ)
देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं. 14 अक्टूबर के दिन विश्व भर में कई घटनायें घटित ...
-
23 फ़रवरी: आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Events Of The Day,History Of The Day) 23 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण...
-
30 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2010 - हिन्दी चलचित्रों के सदाबहार अभिनेता देव आनंद को शुक्रवार को मुंबई में दाद...
-
on March 27, 2018 27 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1982 - ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्...
No comments:
Post a Comment
Name-
Comment-